Home Bihar आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय कैंपस में स्थापित 7 नये शैक्षणिक केंद्रों पर लगी...

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय कैंपस में स्थापित 7 नये शैक्षणिक केंद्रों पर लगी मुहर

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय कैंपस में स्थापित 7 नये शैक्षणिक केंद्रों के एकेयू में संविलयन (विलय) पर शनिवार को विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद ने मुहर लगा दी। कुलपति प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस प्रक्रिया के बाद वित्तीय 2022-23 से इन सात केंद्रों का बजट अलग से आवंटित न होकर अब विश्वविद्यालय के बजट में ही शामिल रहेगा। अबतक इन शैक्षणिक केंद्रों के लिये बजट अलग से आवंटित किया गया है। आयोजित विश्वविद्यालय की परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राकेश कुमार सिंह, उच्च शिक्षा की निदेशक डॉ. रेखा कुमारी व अन्य सदस्यों ने भाग लिया। इन सात शैक्षणिक केंद्रों में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पाटिलपुत्र स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, सेंटर फॉर रीवर स्टडीज, सेंटर फॉर ज्योग्राफिकल स्टडीज, सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी, सेंटर फॅार स्टेम सेल टेक्नोलॉजी और सेंटर फॉर फिलॉसफी शामिल हैं।

अब कुल 12 केंद्रों का संचालन विश्वविद्यालय की ओर से किया जाएगा। चार अन्य नये केंद्रों को फंक्शनल करने की प्रक्रिया जारी है। कुलसचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन शैक्षणिक केंद्रों में पद सृजन के संबंध में सरकार को प्रेषित प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई और उसपर सदस्यों की अनुमति ली गई।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version