Home Bollywood ज़्यादा एक्शन के वादे के साथ आउट हुआ KGF: Chapter 2 का...

ज़्यादा एक्शन के वादे के साथ आउट हुआ KGF: Chapter 2 का नया पोस्टर

कन्नड़ अभिनेता यश (Yash) का आज जन्मदिन है। वो आज 36 साल के हो गए हैं। यश की लोकप्रियता का नजारा इसी बात से मिल रहा है कि उनके बर्थडे के दिन वो ट्विटर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गए हैं। उनका ये जन्मदिन और भी खास हो गया है। दरअसल, उनकी सबसे चर्चित फिल्म KGF: Chapter 2 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें वो काफी डेडली लुक में नज़र आ रहे हैं।

इस पोस्टर में यश, काली शर्ट और पैंट में खड़े हैं, जिसके ऊपर भूरे रंग का कोट है। यश के चेहरे पर गजब का भाव है। उनके सामने, हम एक चेतावनी संकेत देखते हैं, जिसमें लिखा है, “सावधान। आगे खतरा।” इस पोस्टर में “रॉकिंग स्टार” और “हैप्पी बर्थडे” फ्रेज भी है। यह नया पोस्टर, उनकी ओर से ज़्यादा एक्शन और शानदार प्रदर्शन का वादा करता है।

https://twitter.com/prashanth_neel/status/1479656605947998208

इस फिल्म की रिलीज डेट में भी कोई बदलाव नहीं किया है ये अपने पुराने डेट 14 अप्रैल 2022 पर ही रिलीज होगी। इस फिल्म में यश के अलावा, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी नजर आने वाले हैं। अपने स्वैग से दीवाना करने वाले यश के इस फिल्म को लेकर क्रेज केवल साउथ में ही नहीं बल्कि देश के हर कोने में है। ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी।

https://www.chaukasbharat.com/state/announcement-of-dates-for-assembly-elections-of-5-states-know-the-complete-schedule/

Exit mobile version