कल यानि मंगलवार को बॉलिवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के घर के सामने दो फीमेल फैन्स उनका नाम लेकर चिल्लाती नजर आईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इस बात की जानकारी कार्तिक तक पहुंची तो तुरंत वो भी उन फैन्स से मिलने चले आए। और अब कार्तिक का फैंस से मिलने का विडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल कुछ देर पहले वायरल भयानी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में दो फीमेल फैन्स एक घर के आगे कार्तिक आर्यन का नाम चिल्लाती दिख रही हैं। दोनों लड़कियां चीख रही हैं- ‘कार्तिक, प्लीज प्लीज बाहर आ जाओ।’ वहीं इसके बाद वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि एक फैन दूसरे फैन को गले लगाकर रो पड़ती है।
इस वीडियो को खुद कार्तिक ने इंस्टा पर रिपोस्ट करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘ये प्यार, इसके लिए ही मैं जीता हूं। यही मेरी जीत है, यही मेरे लिए सबकुछ है। मेरे सभी फैन्स के लिए… आप सभी को पाना मेरी खुशनसीबी है, आप कभी का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता लेकिन कोशिश करता रहूंगा।’