Home State बिहार कैबिनेट को लगी कोरोना की नज़र, दोनों डिप्टी CM कोरोना संक्रमित

बिहार कैबिनेट को लगी कोरोना की नज़र, दोनों डिप्टी CM कोरोना संक्रमित

बिहार में पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने की ख़बरें लगातार आ ही रही हैं। इसी के साथ हर दिन बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से अपना पैर फैला रहा है। जिस कारण बिहार में संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ते हुए देखी जा सकती है। राज्य सहित देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से हड़कंप मचा हुआ है। इससे देखते हुए कई जगहों पर नाईट कर्फ्यू तो कही वीकेंड कर्फ्यू किया जा रहा है। लेकिन अब इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि बिहार सरकार के चार मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और उत्पाद मंत्री सुनील कुमार कोरोना संक्रमित निकले हैं।

जिस तरह से राज्य में संक्रमण फ़ैल रहा है उससे देख कर लग रहा है कि बिहार जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में होगा। राज्य में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। और लोग बेपरवाह हो कर बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टन्सिंग का पालन किये बिना घूम रहे हैं। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा के संक्रमित सामने आ रहे हैं।

यह संक्रमण राजनीतिक गलियारे तक पहुँच चूका है। जिसके बाद JDU कार्यालय का मेन एंट्रेंस बंद कर दिया गया है। और साथ ही बिहार में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। नितीश कुमार द्वारा लिए गए इस फैसले के पहले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके बाद जनता दल (JDU) के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलेको देखते हुए नीतीश सरकार ने मंगलवार को राज्य में पाबंदियां लागू करने की घोषणा कर दी। आपदा प्रबंधन समूह की मंगलवार को हुई बैठक में राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने का समय रात आठ बजे तक कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं और आमजनों के लिए बंद कर दिया गया है। यह आदेश 6 से 21 जनवरी तक लागू रहेगा।

Exit mobile version