Home Education CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in जारी कर दिया है। बोर्ड ने यह हॉल टिकट फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test)के लिए रिलीज किया है। बता दें कि पीईटी परीक्षा 28 जनवरी 2022 आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

https://apply-csbc.com/petadmitcards052020/searchApplication

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध पीईटी लिंक के लिए सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 पर क्लिक करें।
  • अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड करें।
  • अब आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

जो उम्मीदवार किसी समस्या के कारण आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, वह 24 जनवरी से 25 जनवरी, 2022 तक अपने डुप्लीकेट एडमिट कार्ड सीएसबीसी के बैक हार्डिंग रोड, पटना स्थिति कार्यालय से ले सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत, कुल 8415 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।

Exit mobile version