इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2021 टर्म एंड परीक्षाओं के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल आदि के जमा कराने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। इस संबंध में IGNOU ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि, ‘सभी प्रोग्राम के लिए असाइनमेंट को ऑनलाइन/ऑफलाइन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 की जाती है। इसी प्रकार, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, डिर्जटेशन, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल (प्रैक्टिकम), आदि जमा करने की अंतिम तिथि भी 15 जनवरी 2022 तक बढ़ाई जाती है।’
यह तीसरी बार है जब अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर पहले 30 नवंबर और फिर 31 दिसंबर 2021 किया था। बता दें इग्नू द्वारा दिसंबर 2021 टर्म एंड परीक्षाओं का आयोजन 20 जनवरी से 23 फरवरी 2022 तक किया जाएगा।