Home Bollywood Raksha Bandhan Trailer Out : भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते को एक...

Raksha Bandhan Trailer Out : भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते को एक धागे में पिरोती फिल्म का ट्रेलर आउट

हिन्दू धर्म में भाई-बहन का रिश्ता इतना खूबसूरत और पवित्र माना जाता है कि जब बीच सभा में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था तो बहन की चीख सुन श्रीकृष्ण ने उनकी लाज बचाई थी। हमारे धर्म और ग्रंथों में भी भाई बहन के के रिश्तों की ऐसी का सारी कहानियां है जो इस रिश्ते की पवित्रता को दर्शाती है। और आज के जमाने में भी भाई बहन का वही प्यार लोगों के बीच दिखता रहता है। और इसी प्यार को एक धागे में पिरोते हुए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘रक्षा बंधन’ लेकर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का ट्रेलर आज यानी 21 जून को रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय की 4 बहने हैं। और जिनकी शादी कराना अक्षय की पहली जिम्मेदारी रहती है। ‘रक्षा बंधन’ फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित है।

फिल्म ‘अतरंगी रे’ के बाद अक्षय कुमार दूसरी बार निर्देशक आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय के साथ साथ भूमि पेंडेकर (Boomi Pednekar), अभिनय राज सिंह(Abhinay Raj Singh), सहजमीन कौर (Sahejmeen Kaur), दीपिका खन्ना (Deepika Khanna), सादिया खतीब (Sadia Khateeb) और स्मृति श्रीकांत (Smrithi Srikanth) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

अक्षय और भूमि की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म कॉमेडी-ड्रामा के साथ साथ इमोशनल भी है, जो भाई बहन के रिश्ते हो पिरोती है। फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version