Home Bihar आज से शुरू हुई लंबी दूरी वाली ट्रेनों का परिचालन

आज से शुरू हुई लंबी दूरी वाली ट्रेनों का परिचालन

बिहार में अग्निपथ योजना के उग्र विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिहार में सैकड़ो ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी। लेकिन 21 जून से में फिर से ट्रेनों का परिचालन धीरे धीरे शुरू किया गया। जिसमें छोटी दूरी की ट्रेनें शामिल थी। लेकिन अब बिहार से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। बिहार रेल मुख्यालय के द्वारा लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन को मंगलवार से शुरु कर दिया है। और अब बुधवार, 22 जून से सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस अपने नियत समय से चलेगी।

इसी के साथ साथ पटना, दरभंगा व रक्सौल के लिए भी इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की तैयारी है। और बाकि की सभी ट्रेनें गुरूवार, 23 जून से अपने नियत समय से चलेगी। आपको बता दें, सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन की आशंका को लेकर पांचवे दिन भी सीतामढ़ी से खुलने वाली व गुजरने वाली सभी 12 ट्रेनें रद्द रही। रेल यातायात ठप रहा। जिससे रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। और बिहार के कई स्टेशनों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।

पुरे बिहार भर में जगह-जगह रेल की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात दिखे। 22 जून की सुबह से लेकर 12 बजे रात तक सीतामढ़ी से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ है। लोकल ट्रेन का परिचालन ठप रहने से यात्रियों को सीतामढ़ी से पश्चिम रक्सौल एवं पूरब दरभंगा जाने के लिए रेल ही मुख्य यातायात का साधन है। निजी सवारी छोड़ करीब करीब शतप्रतिशत लोग ट्रेन से ही अक्सर इस रुट में जाते हैं।

पांच दिनों लोकल ट्रेन का परिचालन ठप रहने से इन रुट के यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version