Home International अब मरना भी हुआ आसान

अब मरना भी हुआ आसान

इच्छामृत्यु जिसे एक तरह से सुसाइड कहा जाता है, की कई ख़बरें सामने आती हैं। अक्सर लोगों की, सुसाइड के ऐसे मामले सामने आते हैं जिन्हें जानकार काफी हैरानी होती है। लोग कई तरह के तरीके अपनाकर जीवन खत्म करने का फैसला लेते हैं। स्विट्जरलैंड में एक ऐसा मशीन बनाया गया है, जिसमें मरना भी आसान हो गया है। इसे कानूनी मान्यता भी मिल चुकी है।

यूरोपीय देश स्विटजरलैंड ने आत्महत्या करने में मदद करने वाली एक मशीन ‘सार्को कैप्सूल’ का निर्माण किया है। ये एक थ्री-डी प्रिटेंड कैप्सूल है जिसमें बैठकर आप खुद की जान ले सकते हैं। इसे सुसाइड पॉड भी कहा जाता है, जिसे डॉ. फिलिप निट्स्के (Dr. Philip Nitschke) ने बनाया है। इस सुसाइड मशीन को बनाने के लिए उन्हें ‘डॉक्टर डेथ’ का नाम दिया गया है। एक्जिट इंटरनेशनल की ओर से बना ये कैप्सूल, आरामदायक और शांतिपूर्ण मौत देने में मदद करेगा।

ये मशीन एक ताबूत की तरह दिखता है, जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। ये डिवाइस सच में एक मकबरे के रूप में काम करता है, जिसे आप अपनी मनचाही जगह पर ले जा सकते हैं और ये अपने बेस से अलग हट सकता है। जो भी लोग भी सुसाइड करना चाहते हैं, उन्हें कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद इस सार्को पॉड को ले जाने की इजाजत मिल सकती है।

इस कैप्सूल को व्यक्ति खुद हीं ऑपरेट कर सकता है। सुसाइड करने से पहले व्यक्ति को अंदर बैठना होगा। उसके बाद उन्हें एक बटन दबाना होगा जिसके बाद कैप्सूल, नाइट्रोजन से भर जाएगा। मरने वाले व्यक्ति को इस मशीन में बैठकर किसी भी तरह का दर्द या दिक्कत नहीं महसूस होगा। नाइट्रोजन भरने के बाद 30 सेकेंड में ऑक्सीजन का स्तर 21 प्रतिशत से 1 प्रतिशत तक कम हो जायेगा और फिर कुछ ही देर में व्यक्ति की मौत हो जाएगी।

स्विट्जरलैंड में सुसाइड करना 1942 से हीं कानूनी तौर पर लीगल है। इस मशीन के बन जाने से सुसाइड चाहने वालों को आसानी होगी, लेकिन ये मशीन सुसाइड मामलों को बढ़ावा देने की कोशिश भी कर सकता है, जो की एक तरह से सही नहीं है।

Exit mobile version