Home National राम मंदिर निर्माण के लिए लखनऊ से शुरू होगा अभियान, RSS मुसलमानों...

राम मंदिर निर्माण के लिए लखनऊ से शुरू होगा अभियान, RSS मुसलमानों से भी जुटाएगा फंड

ayodhya

Report by Manisha:

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के अभियान में मुस्लिम समुदाय को भी आरएसएस ने फंड जुटाने के लिए जोड़ने का फैसला लिया है। संघ से जुड़े राष्ट्रीय मुस्लिम मंच नाम के संगठन ने मंदिर के लिए मुस्लिमों से भी सहयोग लेने का फैसला लिया है। शुक्रवार को इंद्रेश कुमार लखनऊ से राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इस अभियान की शुरुआत करेंगे। वही शहर में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से राम मंदिर के लिए योगदान मांगेंगे और इसके साथ ही संगठन का अभियान शुरू हो जाएगा। आरएसएस की ओर से चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान का ही यह हिस्सा होगा।

सूत्रों का कहना है कि आरएसएस की ओर से राष्ट्रीय मुस्लिम मंच को देश के अन्य हिस्सों से भी मुस्लिम समुदाय से योगदान लेने को कहा गया है। राम मंदिर के लिए चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आरएसएस के इस प्रयास से कड़वाहट दूर करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। आरएसएस के करीबी सूत्रों ने बताया कि इंद्रेश कुमार दो दिनों तक लखनऊ में रहेंगे और राम मंदिर निर्माण के लिए रकम जुटाने के मकसद से मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह समाज के कुछ अन्य लोगों से भी मिल सकते हैं।

आरएसएस की ओेर से विश्व हिंदू परिषद को मुख्य तौर पर राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अभियान की शुरुआत 15 जनवरी से हुई थी और 26 फरवरी तक चलना है। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक मुरारी दास ने कहा, ‘राम मंदिर के निर्माण से समाज की बुराईयां भी समाप्त होंगी। इससे भारत के विकास को गति मिलेगी और समाज के सभी वर्गों का विकास हो सकेगा।’ आपको बता दें कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच बीते कई सालों से आरएसएस की ओर से मुस्लिम समाज के बीच काम कर रहा है। ट्रिपल तलाक को लेकर जागरुकता के लिए भी इस संगठन ने काम किया था।

Exit mobile version