Home State उद्योगमंत्री बनते ही शाहनवाज हुसैन ने बिहार की राजनीतिक को लेकर दिया...

उद्योगमंत्री बनते ही शाहनवाज हुसैन ने बिहार की राजनीतिक को लेकर दिया ये बड़ा बयान

Shahnawaz Hussain

Report by Manisha:

बुधवार को बीजेपी के कद्दावर नेता और अब नीतीश कुमार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उद्योग विभाग का पदभार संभालने के साथ ही बिहार की राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। शाहनवाज हुसैन ने दावा करते हुए कहा है कि राज्य में एनडीए की सरकार पूरी तरीके से स्थिर है और अगले 5 साल ही नहीं बल्कि अगले 25 साल उनकी सरकार चलेगी।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार चलाने में कहां हमें कोई दिक्कत आने वाली है, 5 साल नहीं अगले 25 साल तक हमारी सरकार रहने वाली है। उद्योग विभाग का पदभार संभालने के साथ ही शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिहार में कल-कारखाने लगाने की होगी ताकि आने वाले दिनों में लोग बिहार से पलायन करके दूसरे राज्यों में ना जाएं बल्कि जो दूसरों राज्यों में बिहार के लोग काम कर रहे हैं वह वापस अपने राज्य आकर काम करें।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उद्योग के बिना बिहार आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है। हमारी सरकार ने बिहार में आधारभूत संरचना जैसे बिजली, पानी और सड़क तैयार कर दी है। आधारभूत संरचना का रनवे तैयार हो चुका है और उद्योग लगाकर टेक ऑफ करना है।

जबकि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री और टेक्सटाइल मंत्री शाहनवाज हुसैन रह चुके हैं। मगर 2004 के बाद से अब यह पहला मौका आया है, जब शाहनवाज हुसैन को मंत्री पद मिला है।

Exit mobile version