तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) का आज निधन हो गया है। सिंह का बेंगलुरु कमांड अस्पताल (Bengaluru Command Hospital) में इलाज चल रहा था, जहाँ वो लाइफ सपोर्ट पर थें। उनकी स्थिति गंभीर थी और वो लगातार ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहे थें। उन्हें तमिलनाडु के वेलिंगटन अस्पताल से इस अस्पताल ट्रांसफर किया गया था।
उनके निधन के बारे में जानकारी देते हुए इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हुआ है, जिनकी आज सुबह 08 दिसंबर 21 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई चोटों के कारण मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।”
भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इसी साल अगस्त में शॉर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। इस हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के पहले CDS जेनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत कुल 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। एकमात्र बचे वरुण सिंह के ठीक होने की पूरा देश दुआएं कर रहा था।