Home State बिहार में बस से सफर हुआ महंगा, जानें क्या है नया किराया

बिहार में बस से सफर हुआ महंगा, जानें क्या है नया किराया

बिहार में अब बसों से यात्रा करना थोड़ा और महंगा होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पटना से प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली सामान्य और एसी बसों के किराए में औसतन 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। आज से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। इस दौरान अब महंगाई का असर बस के सफर के दौरान भी देखने को मिलेगा।

पटना से मुजफ्फरपुर तक का किराया 116 रुपया कर दिया गया है। इससे पहले 90 रुपए था। ऐसे में राजधानी पटना से नवादा जाने वाले यात्रियों को अब 112 रुपए के बजाए 165 रुपए भरने होंगे। पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 कर दिया गया है जबकि पहले यह 297 रुपए था। पटना बेतिया डीलक्स का भाड़ा 301 रुपए कर दिया गया है। जो पहले केवल 257 रुपए था। इसके अलावा पटना औरंगाबाद का किराया पहले 194 रुपये था जो बढ़कर 222 रुपए कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पटना-दरभंगा का किराया पहले 136 रुपए था। जोकि बढ़कर 193 रुपए कर दिया गया है। फिलहाल इसी तरह से पटना पूर्णिया एसी बस का नया किराया 468 रुपए कर दिया गया, जबकि पुराना किराया 410 रुपए था। इसी तरह पटना-कटिहार एसी बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया है, जबकि पुराना किराया 420 रुपए चल रहा था।

परिवहन विभाग ( Bihar Transport Department ) की अधिसूचना के मुताबिक, साधारण बस सेवा के लिए अब प्रति किलोमीटर डेढ़ रुपये जबकि डीलक्स बस सेवा के लिए प्रति किलोमीटर 1.70 रुपये की दर से बस का किराया देना होगा। वहीं, डीलक्स एसी बस के लिए प्रति किलोमीटर दो रुपये और वोल्वो बस, मर्सिडीज या उसके समतुल्य बस सर्विस के लिए ढाई रुपये प्रति किलोमीटर तक का किराया लोगों को चुकाना होगा।

Exit mobile version