बिहार में अब तक करीब नौ करोड़ लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। अब सरकार की कोशिश जल्द ही इस आंकड़े को 10 करोड़ तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है। सरकार लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हर संभव प्रयास में लगी हुई है। लेकिन सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद राज्य के कुछ इलाकों में अब भी कोविड टीके को लेकर भ्रम फैला हुआ है। लोग टीका लगवाना नहीं चाहते हैं।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग संपूर्ण टीकाकरण के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को लोगों को पकड़ कर टीका दिए जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।
शेखपुरा जिले के बरबीघा के चिकित्सा प्रभारी डा. फैसल के द्वारा गांव-गांव घूमकर कोरोनारोधी टीका के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन कई लोग टीका लेने से इन्कार कर रहे थे। ऐसे में जनहित में लोगों को पकड़कर चिकित्सक द्वारा जबरन टीका दिया गया। बता दें कि गांव में कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी है कि कोरोना का टीका लेने से मौत हो जाती है।