Home Health अब सस्ती मिल सकती हैं दवाइयां, सरकार ने जारी की आवश्‍यक दवाओं...

अब सस्ती मिल सकती हैं दवाइयां, सरकार ने जारी की आवश्‍यक दवाओं की पूरी लिस्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सबको दवाई, सस्ती दवाई की दिशा में विभिन्न कदम उठा रही है। इस दिशा में, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अब आवश्यक दवाओं की नई राष्ट्रीय सूची (National List of Essential Medicines) जारी की है ज‍िसमें 384 मेडिसिन को शाम‍िल क‍िया गया है। ये सूची केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाव‍िया (Mansukh Mandaviya) की ओर से जारी की गई है।

इस सूची में 384 दवाएं हैं, जिनमें 34 नई दवाओं को शामिल किया गया है, जबकि पिछली सूची से 26 को हटा दिया गया है। इन दवाओं को 27 चिकित्सीय श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। इस NLEM की सूची में चार प्रमुख कैंसर रोधी दवाओं को भी शामिल किया गया है। इस सूची में शामिल दवाएं बेंडामुस्टाइन (Bendamustine), हाइड्रोक्लोराइड (Hydrochloride), एचसीएल ट्राइहाइड्रेट (HCI Trihydrate), लेनिलेडोमाइड (Lenalidomide) और ल्यूप्रोलाइड एसीटेट (Leuprolide Acetate) हैं।

ये आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) स्वास्थ्य सेवा के सभी स्तरों पर सस्ती गुणवत्ता वाली दवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह लागत प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण दवाओं को बढ़ावा देगा और नागरिकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल पर जेब से खर्च को कम करने में योगदान देगा। इस सूची को जारी करने के पीछे का मकसद आम लोगों तक मेडिसिन सस्ती, सुलभ और आसानी से उपलब्ध कराना है।

NLEM की पूरी लिस्ट

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version