बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता देखते ही बन रही है। राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिससे लोगों को झमाझम बारिश का आनंद प्राप्त हो रहा है। इसी बीच आज मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में आकाशीय बिजली के गिरने की भी आशंका जताई है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। जिससे तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि बिहार में इन दिनों मानसून पूरी तरह से एक्टिव रहेगा। 18 सितंबर तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा।
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बिहार के जिन 19 जिलों केलिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है उसमें राजधानी पटना समेत पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा शामिल है।
इधर समस्तीपुर के राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इस अवधि में अगले 4 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। आने वाले 3 से 4 दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा।