Home State बिहार में इस जगह गैस गोदाम में लगी भीषण आग, थर्राया शहर

बिहार में इस जगह गैस गोदाम में लगी भीषण आग, थर्राया शहर

Betia

मिली जानकारी अनुसार बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया अनुमंडल में देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे गैस गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसके बाद गोदाम में रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी. धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए. पहले तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन बाद में तेज आवाज और तेज रौशनी देखकर लोगों को पता चल गया कि गैस गोदाम में आग लगी है. 

ऐसे में उन्होंने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पाकर कुल 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घण्टों मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर काबू पाया.  वहीं, इस दौरान स्थानीय थाना पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

चूंकि, राधिका ज्योति गैस एजेंसी का गोदाम शहर के बाहर संतघाट में है, जहां ईक्का-दुक्का घर ही है, इस कारण जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन गैस गोदाम पूरी तरह से बर्बाद हो गया है और गैस गोदाम का मलबा हर तरफ बिखरा हुआ है.

Exit mobile version