Home Others State तमिलनाडु में रथयात्रा के दौरान हुआ एक बड़ा हादसा, प्रधानमंत्री ने किया...

तमिलनाडु में रथयात्रा के दौरान हुआ एक बड़ा हादसा, प्रधानमंत्री ने किया राहत राशि का ऐलान

तमिलनाडु के तंजावुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। तंजावुर (Thanjavur) जिले के अप्पार स्वामी मंदिर (Appar Swami Temple) में सुबह मंदिर उत्सव के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की जान चली गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, 15 लोग घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए तंजावुर मेडिकल कॉलेज (Thanjavur Medical College) ले जाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस बात पर शोक जताते हुए कहा, “तमिलनाडु के तंजावुर में हुई दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ। इस दुखद क्षण के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे। उन्होंने राहत राशि की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री के ऑफिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, “तमिलनाडु के तंजावुर में हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की (PMNRF) ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”

जानकारी के मुताबिक मंदिर की रथयात्रा के वक्त, श्रद्धालु सड़क से गुजर रहे थे तभी किसी तरह ऊपर से गुजर रहा बिजली का हाई टेंशन तार रथ के संपर्क में आ गया और पूरे रथ पर करंट फैल गया। इस हादसे को लेकर FIR भी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version