Home State ISBT के बाद Patna को मिला एक और Bus Stand का सौगात

ISBT के बाद Patna को मिला एक और Bus Stand का सौगात

पटना को जाम से निजात दिलाने के लिए नीतीश सरकार ने मीठापुर बस स्टैंड को बैरिया स्थित Patliputra Interstate Bus Terminal में शिफ्ट कर दिया है। जिससे लोगों को जाम से तो निजात मिला ही है साथ ही मीठापुर एरिया को एजुकेशनल हब के तौर पर भी तैयार किया जा रहा है। लेकिन मीठापुर बस स्टैंड को बैरिया में शिफ्ट करने से दानापुर, सगुना मोड़, राजा बाजार और बेली रोड जैसे पश्चिम के इलकों के बस यात्रियों को काफी दिक्कत्तों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि उन्हें अपने बस के तय समय से काफी पहले निकलना पड़ता है। पर अब ये परेशानी कुछ ही दिनों के लिए बस यात्रियों को सहणी पड़ेगी। क्योंकि अब जल्दी ही बिहार सरकार बस यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है।

मीठापुर बस स्टैंड खत्म होने से राजधानी पटना के पश्चिम दिशा की ओर से आने वाले बस यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब जल्द ही ये परेशानियां छू-मंतर होने वाली है। क्योंकिपटना वासियों को अब जल्द ही एक और बस स्टैंड का सौगात प्राप्त होने वाला है। जिसके लिए सरकार ने भी अपनी कवायद काफी तेज कर दी है। इस बस स्टैंड के बन जाने से पटना में लंबी दूरी तय करने वाले बसों के लिए तीन बस स्‍टैंड हो जाएंगे।

इस बस स्टैंड के बनने से Patliputra Interstate Bus Terminal के लोड कम होंगे। इस नए बस स्टैंड के लिए हाल ही में कई बार प्रशासन द्वारा इसके क्षेत्र का निरिक्षण भी किया गया है। जिसके बाद इस बस स्टैंड के बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पटना के पश्चिम दिशा जैसे दानापुर, सगुना मोड़, राजा बाजार, बेली रोड और फुलवारी शरीफ जैसे इलकों में रहने वाले बस यात्रियों के लिए ज्यादा खुशी की बात है। क्योंकि ये बस स्टैंड एम्स के पास ही बनाया जा रहा है। जिसके लिए भूमि को भी चिन्हित कर लिया गया है।

इस नए बस स्टैंड के बनने के बाद पटना में लंबी दूरी की बसों के लिए तीन बस स्‍टैंड हो जाएंगे। पटना-गया बाईपास रोड में बैरिया के पास पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस स्टैंड को शुरू किया गया है। साथ ही इसका विस्तार के लिए सरकार की ओर से 17 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जिसके बाद इस बस स्टैंड में एक साथ 700 से अधिक बसें खड़ी हो पायेंगी। आपको बता दें कि राज्‍य पथ परिवहन निगम की ओर से बांकीपुर बस स्टैंड से लंबी दूरी की कुछ बसें खुलती हैं।

अब अगर नए बस स्टैंड कि बात करें तो ये AIIMS के पास बनने वाला है। इस नए बस स्टैंड का निर्माण बिहटा-कन्हौली मार्ग पर होगा। इसके लिए कन्हौली गाँव के पास ही 25 एकड़ जमीन का प्रस्ताव दिया गया है। बस स्टैंड के निर्माण के लिए भूमि निरीक्षण पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां का दौरा भी किया था। जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी पटना के साथ-साथ विभाग के कई अधिकारियों से इस संबंध में विचार-विमर्श किया है।

राजधानी के इस तीसरे बस स्टैंड से बक्सर, भभुआ, विक्रमगंज, आरा, पालीगंज, औरंगाबाद, सासाराम समेत कई जिलों के लिए बस चलाई जाएंगी। इस स्टैंड के शुरू हो जाने से पाटलिपुत्र बस स्टैंड पर यात्रियों का लोड बहुत कम हो जायेगा। फ़िलहाल, पाटलिपुत्र बस स्टैंड से हर दिन लगभग 2000 से अधिक बसे चलाई जा रही हैं। राजधानी में एक और बस स्टैंड बन जाने के बाद 400 बसों को नए बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया जायेगा। इससे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ जाएंगी और लोड भी कम हो जाएगा। और ISBT से राज्य पथ परिवहन निगम की बसें खुलने लगेंगीं और यहां से यहां से दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता, गोरखपुर, लखनऊ, सिलीगुड़ी, जयपुर, सूरत, अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए बसें खुलेंगी।

https://chaukasbharat.com/international/emmy-award-announced-no-indians-name-in-the-list/

Exit mobile version