पटना। बिहार में कोरोना के चलते हालात खराब चल रहे हैं। ऐसे में लोगों के हौसले से अब कोरोना को हार मिल रही है। पिछले 24 घंटे यानी कि शुक्रवार को कोरोना के 13 हजार 466 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 13 हजार 489 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब तक कुल 4 लाख 49 हजार 063 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 62 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। शुक्रवार यानी कि 7 मई को को जांच का आंकड़ा एक लाख पार हुआ है। 7 मई को राज्य के 1 लाख 07 हजार 153 लोगों की जांच कराई गई है, जबकि 6 मई को यह संख्या 1 लाख 05 हजार 024 थी। वहीं 5 मई को राज्य में कुल 95 हजार 284 लोगों की ही जांच हो पाई थी।
शुक्रवार को संक्रमण दर 12.56 फीसदी रही। जबकि, पिछले एक सप्ताह से पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी थी। प्रदेश में रिकवरी रेट भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। 7 मई को कोरोना को मात देने वालों की संख्या अधिक के चलते रिकवरी रेट 79.16 हो गई है। वहीं एक दिन पहले 6 मई को यह आंकड़ा 78.65 प्रतिशत रही और 5 मई 78.3 प्रतिशत थी। मरीजों के स्वस्थ्य होने से यह आंकड़ा तेजी से सुधार रहा है।