Home Bihar Bihar : मगध महिला के नए छात्रावास का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन...

Bihar : मगध महिला के नए छात्रावास का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन , कहा – …

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान स्थित मगध महिला कॉलेज के कैंपस में बने नए छात्रावास का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, “जब से हमें काम करने का मौका मिला तो हमने लड़कियों की शिक्षा के लिए विशेष योजनाएं चलाई। पहले हाई स्कूलों में लड़कियां कम पढ़ती थीं। हमने अपने पहले कार्यकाल में लड़कियों के लिए पोशाक और साइकिल योजना चलाई, जिससे स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई।

आपको बता दें कि, पटना यूनिवर्सिटी के मगध महिला कॉलेज में बने सबसे बड़े छात्रावास का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। इस छात्रावास के उद्घाटन से हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को बड़ी सौगात मिली है। इस छात्रावास में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 639 बेड का यह छात्रावास सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। 31 करोड़ 8 लाख की लागत से बने इस हॉस्टल के उदघाटन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मगध महिला कॉलेज के छात्रावास की स्थिति खराब थी इसे देखने के बाद छात्रावास बनाने का निर्णय लिया गया। छात्रावास और पहले बन जाता लेकिन कोरोना के कारण थोड़ी देर हुई।

मगध महिला कॉलेज में बने सात मंजिला छात्रावास में लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस हॉस्टल में चार लिफ्ट उपलब्ध हैं साथ ही साथ दो सीढ़ियां भी बनी हैं। मगध महिला कॉलेज के लिए छात्रावास में विजिटर्स रूम भी बनाए गए हैं ताकि अगर किसी छात्रा की कोई पेरेंट्स आए तो वहां बैठ सकें और अपनी बेटी से बातचीत कर सकें। इसके साथ ही साथ इस छात्रावास में डाइनिंग रूम की व्यवस्था है जहां एक साथ 100 छात्राएं खाना खा सकती हैं।

मगध महिला कॉलेज परिसर में नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ अपने स्तर से भी आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा कि दहेज लेने से बड़ा अन्याय कोई दूसरा नहीं है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version