बिहार में मानसून की रीएंट्री से राज्य भर में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी होने लगा है। मौसम विभाग ने शनिवार, 23 जुलाई की सुबह मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके बाद विभाग की ओर से राजधानी पटना के लिए अलर्ट जारी हुए। जहां, आज दोपहर तक राजधानी में बारिश के साथ मेघगर्जन के आसार जताये गए हैं।
ऐसे ही मौसम विभाग ने बिहार के बेगूसराय, वैशाली समेत 6 जिलों के लिए अगले दो-तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में मानसून अब धीरे धीरे सक्रिय हो रहा है। मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, वैशाली, सारण, सीवान और मधुबनी जिले में अगले दो से तीन दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है।
इस बारिश के दौरान मौसम विभाग ने बताया है कि पूरवा हवाओं के तेज गति से बहने की संभावना है। हवाओं में काफी नमी होने के कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार सुबह मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया। साथ ही भागलपुर के लिए शनिवार और रविवार को बूंदाबांदी की संभावना जताई गयी है। सोमवार को मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।