Home Environment पटना समेत कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान ,मौसम विभाग ने...

पटना समेत कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान ,मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए जारी किया येलो अलर्ट।

rain

बिहार में मानसून का महीना आते ही मानसून पूरी तरह से सक्रीय हैं। अभी मानसून ट्रफ गया से होकर गुजर रही है और असम की ओर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना है। एक और चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पश्चिम उतर प्रदेश की ओर बना है।

बिहार में अगले 3 दिनों के ;लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विहग का ऐसा अनुमान की अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम बिहार में एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर बिहार के जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली की गतिविधियां में दक्षिण बिहार की अपेक्षा ज्यादा रहेंगी। साथ ही दक्षिण बिहार सहित पूरे सूबे में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी। पटना में भी हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान किया गया है।

सोमवार के दिन पटना ,गया सहित कई इलाकों में मौसम साफ़ रहा और दिन में धुप निकलने से पारा ऊपर रहा। वहीँ जबकि मुज़्ज़फरपुर 35 mm की लगभग बारिश दर्ज़ की गई। पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया में बारिश की स्थिति नगण्य रही। उत्तर बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश पिछले 24 घंटों में दर्ज हुई है। इनमें बहादुरगंज में 120 मिमी बारिश हुई जबकि भीमनगर और ढेंगब्रिज में 90 मिमी, पटना में 80 मिमी, जहानाबाद में 70 जबकि घोसी और गोरौल में 60 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग ऐसा कहना है की मौसम बारिश का सिस्टम सक्रीय होने से बारिश की स्तिथि बानी रहेगी। इसी के मद्देनज़र विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए पटना समेत कई आस पास के इलाके में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version