Home Bihar Bihar Weather Update : बिहार में सक्रिय हो रहा मानसून, दक्षिण और...

Bihar Weather Update : बिहार में सक्रिय हो रहा मानसून, दक्षिण और मध्य बिहार में बारिश का अलर्ट

बिहार में मानसून अब सक्रिय हो रहा है। मानसून एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। जिसे देखते हुए बुधवार, 27 जुलाई को बिहार मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार, मध्य बिहार, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं, उत्तर बिहार में मॉनसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।

27 जुलाई को बिहार के उत्तरी इलाकों में को मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका का पूर्वानुमान जताया गया है। पूर्णिया में बीते पांच दिनों से मॉनसून सक्रिय रहने से झमाझम बारिश हो रही है। जिले में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बरसात होने का अनुमान लगाया गया है। किशनगंज में भी मंगलवार को रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हुआ है। वहीं पूर्णिया से सटे किशनगंज जिले के लिए मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान किशनगंज के कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

आपको बता दें कि कि मौसम विभाग के मुताबिक सूखे की मार झेल रहे बिहार में अगले 24 से 48 घंटे के भीतर बारिश संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। बिहार के 35 जिले ऐसे हैं जहां बारिश की कमी की वजह से धान समेत खरीफ की खेती प्रभावित हुई है। नदी-नहरों में पर्याप्त पानी नहीं होने से सिंचाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है। लेकिन अब मौसम विभाग के अनुसार इन जगहों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है। जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी लौट रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version