Home Bihar Bihar Weather Update: दशहरा का आखिरी दिन, मौसम विभाग ने जारी किया...

Bihar Weather Update: दशहरा का आखिरी दिन, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

बिहार में सितंबर महीने से ही मानसून काफी मेहरबान रहा है। शुरुआती मानसून के दौरान बिहार में काफी कम वर्षा हुई थी। जिस कारण बिहार के 35 जिलों में सूखे के आसार उत्पन्न हो गए थे। एक तरफ लोग जहां गर्मी की मार झेल रहे थे तो वहीं दूसरी और किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे। लेकिन सितंबर महीने में हुई वर्षा के कारण बिहार में लोगों की खुशी तो लौटी हीं इसी के साथ किसानों को खरीफ की खेती में भी काफी मदद मिली। लेकिन अभी दशहरे की धूम के बीच बिहार में हो रही बारिश मेला घूमने के लिए लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं और छोटे छोटे दुकानदारों की पूंजी फंसी हुई है।

बीते 2 दिनों से बिहार में लगातार बारिश हो रही है। राजधानी समेत बिहार के कई हिस्सों में बारिश के कारण मेले का रंग फीका पड़ गया है। दुर्गा अष्टमी से ही बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है। और अब इसी बीच मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को जारी अपडेट में बताया है कि बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिसमें पटना समेत 26 जिलों में भी वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र पटना के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी और मधुबनी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल औरंगाबाद रोहतास कैमूर बक्सर भोजपुर सारण सिवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा और मधुबनी जिले में वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।

कोरोना के कारण पिछले 2 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य तरीके से नहीं हुआ था। लेकिन इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य तरीके से हुआ है। छोटे छोटे दुकानदार जो 2 सालों से इसका इंतजार कर रहे थे उनके लिए दुर्गा पूजा का मेला काफी महत्व रखता है। लेकिन बारिश होने से उनके व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ता दिख रहा है। पूंजी लगाकर मुनाफा कमाने की आस लगाए दुकानदारों की इस बार जमा पूंजी भी डूबने की आशंका बढ़ रही है।

Exit mobile version