Home Bihar पुणे में हुए मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश बयान, करी मुआवजे...

पुणे में हुए मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश बयान, करी मुआवजे की घोषणा

पुणे के निर्माणाधीन मॉल में हुए एक हादसे में बिहार के कटिहार जिले के 5 मजदूरों की मौत हो गयी है। इस हादसे पर दुःख जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पुणे के यरवदा शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार, 3 फरवरी की रात एक निर्माणाधीन इमारत का स्टील का ढांचा ढह गया। स्टील के ढांचे के ढहने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कांट्रेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। और तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। साथ ही इस मामले के जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई है। पुणे फायर ब्रिगेड ने बताया कि घटना इमारत के बेसमेंट में हुई। (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया कि कम से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मजदूरों के साथ यह हादसा उनके काम के दौरान हुआ है।

इसके अलावा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि सरकार हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी। साथ ही कहा कि मैंने प्रशासन को इस घटना की जांच करने के निर्देश दे दिया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version