Home Bihar सुई लगने पर नहीं होगा दर्द, आ गई निडिल फ्री वैक्सीन

सुई लगने पर नहीं होगा दर्द, आ गई निडिल फ्री वैक्सीन

कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए वैक्‍सीनेशन ड्राइव में काफी तेज़ी आ गई है, लेकिन इसमें से भी कई ऐसे लोग हैं जो वैक्‍सीन नहीं लगवाएं हैं। इंजेक्‍शन से डरने वालों के लिए एक राहत की खबर है। दरअसल, बिहार में तीसरी लहर के बीच कोरोना की निडिल फ्री पेनलेस वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। ये वैक्सीन ZYCOV-D है, जो की दर्द रहित और सुई रहित है।

शुरुआती चरण में प्रदेश के 5 जिले पटना, भागलपुर, जमुई, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में इसको शुरू किया गया। यह टीका पटना में तीन टीकाकरण केंद्रों- पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Patna- Patliputra Sports Complex), पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) और गुरुनानक भवन (Gurunanak Bhawan) में दिया जा रहा है। पटना में इस निडिल फ्री का पहला टीका राशिद हुसैन (Rashid Hussain) ने लिया।

पहले दिन वैक्‍सीन इस लगवाने के बाद 28 और फिर 56 दिन के अंतराल पर वैक्‍सीन की अगली डोज दी जाएगी। ZYCOV-D वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ एक ‘प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन’ है, जिसका अर्थ है कि यह एक ऐसा वैक्सीन है जो एक प्रकार के डीएनए अणु के जेनेटिकली इंजीनियर, नॉन-रेप्लिकेटिंग वर्जन का उपयोग करता है जिसे ‘प्लास्मिड’ कहा जाता है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version