Home State नए साल पर पटना के हर जरुरी जगह पर मौजूद होगी CNG...

नए साल पर पटना के हर जरुरी जगह पर मौजूद होगी CNG Station

राजधानी वासियों को नए साल पर सरकार की ओर से Compressed Natural Gas यानी CNG और Piped Natural Gas यानी PNG स्टेशनों की सौगात मिलने जा रही है। जी हां इन स्टेशनों का फैलाव नए साल में राजधानी के बड़े इलाके में करने की तैयारी चल रही है। इन स्टेशनों के बनने से प्रदूषण पर लगाम भी लगेगा। लोगों को स्वच्छ ऊर्जा मुहैया कराने के लिए सरकार नए साल में राजधानी में 18 नए CNG स्टेशनों को शुरू करने वाली है।

बता दें कि वहीं PNG का फैलाव भी पटना के कई बड़े इलाकों में करने की योजना पर गेल इंडिया लिमिटेड तेजी से काम कर रही है। कंपनी के GM अजय कुमार सिन्हा बताते हैं कि नए साल में पटना में CNG की खपत दो गुना से ज्यादा बढ़ायी जाएगी। क्योंकि शहर में गैस पाइपलाइन का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। वहीं रखे गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जहां वहां टैंकर द्वारा गैस सप्लाई करने की योजना बनाई गयी है जहां पाइपलाइन चालू नहीं हुआ है।

गेल इंडिया को पटना में बस स्टैंड्स के पास CNG स्टेशन दिसंबर 2022 के पहले स्थापित करना है। इससे CNG में कन्वर्ट हो रही बसों को गैस मिलने में सहायता मिलेगी। वर्तमान में राजधानी में लगभग 15 हजार CNG गाड़ियों का परिचालन हो रहा है। अगले साल दिसंबर तक इनकी संख्या भी दोगुनी से ज्यादा होने की संभावना है।

फ़िलहाल राजधानी में हर दिन 45 हजार किलो से अधिक CNG की खपत हो रही है। जिसे दिसंबर 2022 तक बढ़ाकर हर दिन के हिसाब से 1 लाख से अधिक किलो CNG की खपत करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहार राजधानी में CNG स्टेशनों की संख्या 12 है, जिसे मार्च 2022 तक बढ़कर 20 करनी है और साल के अंत तक यानी दिसंबर 2022 तक 30 करनी है।

Exit mobile version