बिहार में फिर से कोरोना बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना के आ रहे नए आंकड़े हैरान करने वालें हैं। हर दिन बढ़ रहे नए मामले कोरोना के चौथे लहर की ओर इशारा कर रहे हैं। इसी बीच पटना के एम्स से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार, 15 जुलाई को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई।
इन मरने वालों में एक सुपौल की महिला रंभा देवी थी। जिसकी उम्र 60 साल थी। दूसरा व्यक्ति मुजफ्फरपुर के राजेश कुमार साह थे। जिसका उम्र 30 वर्ष था और एक नव निहाल अहद जिसकी उम्र मात्र 3 महीने की थी। वहीं पिछले 24 घंटो में बिहार में 460 नए मामले सामने आए हैं।
460 नए मामलों में पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज मिलें हैं। पटना में मिले एक्टिव मरीजों की संख्या 202 है। जिसके बाद पटना में एक्टिव मरिजों की कुल संख्या 1360 हो गई है। वहीं पटना के बाद एक्टिव मामलों में भागलपुर है। यहां पिछले 24 घंटो में 20 मामले मिलें हैं, जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 202 हो गई है।