Home Bihar बिहार के इन रास्तों पर जल्द दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन

बिहार के इन रास्तों पर जल्द दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन

ट्रेन का सफर आरामदायक बनाने के लिए इंडियन रेलवे बहुत जल्द डबल डेकर ट्रेन चलाने जा रहा है। इस ट्रेन में ऐेसे कोच रहेंगे जो जिसमें नीचे के ओर से माल ढुलाई करेंगे और ऊपर सवारियों के लिए सुविधा। ऐसे ट्रेन को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) और ईस्टर्न रेलवे (ईआर) ने रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजा है। जिसका इंतज़ार हो रहा है। मंजूरी मिलते ही बिहार और पश्चिम बंगाल को पहली खेप में एक-एक नई रैक दी जाएगी।

पूर्व में धनबाद से हावड़ा के लिए डबल डेकर ट्रेन चलायी जा चुकी है। जो फिलहाल अभी बंद है। लेकिन अब दिल्ली से हावड़ा रेलखंड पर भी डबल डेकर चलाने का काम शुरू है। फिलहाल ईसीआर ने पटना, बरौनी, कटिहार के रास्ते और पटना, किऊल के रास्ते डबल डेकर ट्रेन चलाने का रूट तय किया है। जबकि पूर्व रेलवे कोलकाता ने कम ऊंचाई वाली डबल डेकर की डिमांड की है। जो मालढुलाई के साथ साथ सवारियों की सुविधा वाली ट्रेन होगी।

बता दें कि, ईसीआर के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि, डबल डेकर ट्रेन का परिचालन दिल्ली से हावड़ा तक चलाने के लिए विचार किया जा रहा है। डबल डेकर का प्रस्ताव अभी रेलवे के वरीय अधिकारियों को भेज दिया गया है। भविष्य में अगर अनुमति मिलती है तो, पहले ईसीआर और ईआर रेलखंडों को उसके लायक बनाया जायेगा। और इन डबल डेकर ट्रैन से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचलान जल्द शुरु किया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version