Home Bihar शराब माफियाओं पर सरकार का शिकंजा, मिनी हेलीकाप्टर ड्रोन से होगी निगरानी

शराब माफियाओं पर सरकार का शिकंजा, मिनी हेलीकाप्टर ड्रोन से होगी निगरानी

बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ही हाई अलर्ट पर रहते हैं। उनकी कोशिश है कि बिहार नशा मुक्त प्रदेश बने। जिसके लिए वे आये दिन अधिकारीयों को कई तरह के दिशा निर्देश देते रहते हैं। इसी बीच अब गंगा दियारा के इलाकों में अवैध शराब निर्माण करने वालों पर नीतीश सरकार की आँख पड़ी है। जिसे देखते हुए अब ड्रोन के बाद मिनी हेलीकाप्टर ड्रोन से निगरानी शुरू हो गई है। साधारण ड्रोन के मुकाबले यह मिनी हेलीकाप्टर ड्रोन अधिक दूर तक ज्यादा तेजी से उड़ सकते हैं।

बता दें कि, इन हेलीकाप्टर ड्रोन का इस्तेमाल आम तौर पर विदेशों में सामान की होम डिलीवरी करने में किया जाता है। मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिकारियों के अनुसार, मिनी हेलीकाप्टर ड्रोन एक बार में लगातार 130 किमी तक उड़ान भर सकता है, जबकि साधारण ड्रोन 10 किलोमीटर की उड़ान ही एक बार में भर सकता था। इसके बाद उसे वापस लौटाना पड़ता था।

मिनी हेलीकाप्टर की स्पीड 50 किमी प्रति घंटे की है। यह ड्रोन 10 किलोग्राम का वजन उठा सकता है। जिससे उड़ान के दौरान भारी एचडी कैमरों को भी भेजा जा रहा है। इससे अवैध शराब के अड्डों की ज्यादा स्पष्ट तस्वीरें खींची जा रही हैं। नए मिनी ड्रोन हेलीकाप्टर की मदद से दियारा या सुदूर क्षेत्र के ज्यादा बड़े इलाके की एक बार में निगरानी की जा सकती है।

इस ड्रोन से खींची गयी तस्वीरें ट्रायल के दौरान सबूत के तौर पर काम कर सकती है। उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि पिछले दो महीनों में ड्रोन से की गई कार्रवाई का खौफ शराब माफियाओं पर दिख रहा है। ड्रोन देखते ही अपराधी भट्ठी छोड़कर फरार हो रहे हैं। रेकी के दौरान ड्रोन से खींची गई तस्वीर के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान हो रही है। थानों की मदद से पहचान कर ऐसे अभियुक्तों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version