Home State बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव पटना में गिरफ्तार, लॉकडाउन उल्लंघन समेत...

बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव पटना में गिरफ्तार, लॉकडाउन उल्लंघन समेत कई आरोप

pappu-yadav-arrested

बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पप्पू यादव सुबह के समय पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गए थे। उन्हें फिलहाल गांधी मैदान थाने पर रखा गया है। 

पप्पू यादव की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। बीते सोमवार को भी पप्पू यादव पीएमसीएच गए थे। पुलिस के मुताबिक उन पर बगैर अनुमति के घूमने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

Exit mobile version