Home State बिहार के बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ी मुसीबत, स्मार्ट मीटर रिचार्ज न करने...

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ी मुसीबत, स्मार्ट मीटर रिचार्ज न करने पर कट रही है बिजली !

smart meter

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं की घर बैठे मुसीबत बढ़ गई है। असल में राज्य भर के कई घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने अपने स्मार्ट मीटर का रिचार्ज नहीं कराया है उनके यहां अभियान चलाकर अलग अलग तिथि पर उनके घरों की बिजली काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। यह अभियान बुधवार को गुलजारबाग और गुरुवार को कंकड़बाग वन में चलाया गया।आपको बता दें कीअब तक 2595 उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा चुकी है।


घर में घुप अंधेरा होने के बाद उपभोक्ता भी बिजली विभाग के चक्कर काटने को विवश हो गए। विभाग अब बाकी उपभोक्ताओं की बिजली काटने की तैयारी में है। स्मार्ट मीटर से परेशानी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। कभी किसी के घर का एक लाख रूपये का बिल आ जाता है तो किसी के घर दस लाख का। कभी कभी तो बिजली का बिल जमा कर चुके उपभोक्ताओं को डिफाल्टर मान कर उनके घरों की भी बिजली काट दी जाती है।


हद्द तो तब हो गयी जब तीज के मौके पर भी उपभोक्ताओं के घर की बिजली काट दी गयी। लोग घरों में त्योहार की तैयारियां करने के बदले मीटर को रिचार्ज करने के लिए बिजली बिल के काउंटर के लाइन में लगे रहे। इनमें 2500 उपभोक्ताओं ने रिचार्ज करवा लिया। इससे पहले पटना सिटी में 532 और गुलजारबाग में 869 बकाएदारों की बिजली काटी गई थी। इससे यहां के उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी थी। कुल 24 हजार 162 स्मार्ट मीटर वाले बकाएदारों की बिजली 20 सितंबर तक गुल होगी। पटना में निम्न तिथियों पर उपभोक्ताओं की बिजली काटी जाएगी -10 सितंबर-रामकृष्णानगर, 11 को राजेन्द्र नगर, 13 को बांकीपुर, 14 को न्यू कैपिटल, 15 को आशियाना, 16 को पाटलिपुत्र, 17 को दानापुर, 18 को गर्दनीबाग, 20 सितंबर को डाकबंगला में ।

Exit mobile version