मंगलवार के दिन राजद (राष्ट्रीय जनता दल) पार्टी के दो प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह पर सुप्रीमो लालू यादव संबोधन करते नज़र आए। भाजपा पर हमला करते और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश जगाते हुए, लालू ने कई सारी बातें बोली है। अन्याय के ख़िलाफ सत्याग्रह और जेपी आंदोलन को भी याद करते नज़र आए लालू यादव।
पार्टी के प्रशिक्षण शिविर समापन के मौके पर लालू यादव दिल्ली ने फेसबुक लाइव के माध्यम से संबोधन किया था। जहां वह यह कहते हुए नज़र आए कि “राजद एक सेल्फ मेड पार्टी है, किसी की कृपा से नहीं बनी है। सभी कार्यकताओं ने मिलकर इस पार्टी को अपने पैरो पर खड़ा किया है और लोगों के प्यार से ही यह पार्टी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच पाई है।” इसके अलावा उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए जेपी आंदोलन का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि “अन्याय के ख़िलाफ सत्याग्रह जरूरी है। पटना के गांधी मैदान से जेपी ने अपनी आंदोलन शुरु की थी। हमे उनसे सीख लेनी चाहिए। मगर कुछ लोग जेल जाने से डरते हैं, मुकदमा होने से डरते हैं। डरते है कि उनपर शांति भंग करने का आरोप लग जाएगा। मगर इन सब चीज़ों से नहीं डरना चाहिए।”
उन्होंने जातीय जनगणना पर भी अपनी टिप्पणी दी और कहा कि “यह कोई साधारण मांग नहीं है, जातीय जनगणना नहीं होने से समाज के अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति, समाज को पीछे छोड़ते चला जा रहा है।” आगे उन्होंने कहा कि हम अपनी मांग को पूरा करके ही दम लेंगे। जातीय जनगणना कराएंगे और उसी के अनुसार बजट भी बनवायेंगे। इसी से समाज में बनी खाई को मिटाया जा सकता है।”