Home State बिहार के सालो पुराने मोइनुल हक स्टेडियम को दिया जाएगा इंटरनेशनल रूप,...

बिहार के सालो पुराने मोइनुल हक स्टेडियम को दिया जाएगा इंटरनेशनल रूप, जानिए क्या है सरकार कि नई योजना।

mounial haq stadium

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य की सूरत बदलने की योजना अब एक अलग रूप लेता दिख रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के पुराने और जाने माने स्टेडियम का रूप जल्द बदलने वाला है। राजधानी पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम को अब इंटरनेशनल स्तर का स्वरूप दिया जाएगा।

पटना के 2 प्रमुख स्थानों का बदलने जा रहा रूप रंग। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक एहम बैठक की थी। जिसके अंतर्गत 2 मुख्य परियोजनाओं को मंजूरी मिली- पहला गर्दनीबाग में गांधी जी के विचारधारा से प्रदर्शनी ‘बापू टावर’ और दूसरा राजेंद्रनगर स्थित ‘मोइनुल हक स्टेडियम’ का पुनर्विकास। हालांकि बापू टावर के बनने के प्रक्रिया कुछ दिन पहले से ही शुरू हो चुकी है। मगर वहीं मोइनुल हक स्टेडियम का नवीकरण जल्द शुरू किया जाएगा। बैठक में नीतीश कुमार के सामने बिहार के कला, संस्कृति, एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी द्वारा बनाए गए प्रेजेंटेशन को दिखाया गया। स्टेडियम पुनर्विकास के प्रेजेंटेशन में होने वाले बदलाव को लेकर कुछ नए योजनाओं का सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा किया। साथ ही आर्किटेक्ट द्वारा बनाए गए स्टेडियम के डिजाइन को भी परखा और उसके प्रति कुछ दिशा निर्देश दिए।

मोइनुल हक स्टेडियम राज्य में ख्याति प्राप्त स्टेडियम के रूप से जाना जाता है। ऐसे में स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का शक्ल देने कि मुहीम जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी। वर्ल्ड क्लास बनाने के प्रक्रिया में स्टेडियम में बेहतर पार्किंग, होटल एवं रेस्टोरेंट की भी सुविधा उपलब्ध होगी। आपको बताते चले कि पटना मोइनुल स्टेडियम के रूप बदलने के बाद यहां क्रिकेट के अलावा 10 और खेलों की सुविधा बढ़ जाएगी। वहीं दूसरी ओर केवल मोइनुल स्टेडियम के साथ ही साथ राज्य के विभिन्न जिलों के और भी स्टेडियम को इस परियोजना में शामिल किया जा रहा है। इससे बिहार में खेल कूद, कला संस्कृति को पहचान मिलेगी। साथ ही आने वाले पीढ़ियों का भी इन सब के प्रति रुचि बढ़ेगा।

आपको बता दें कि मोइनुल हक स्टेडियम वहीं मैदान है जहां कभी गांगुली जैसी क्रिकेट खिलाड़ी खेला करते थें। इस मैदान में सन 1994 में आईसीसी विश्व कप का केन्या एवं जिम्बाबे का भी क्रिकेट मैच आयोजित हो चुका है।

Exit mobile version