Home Bihar Agnipath Scheme Protest : 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे...

Agnipath Scheme Protest : 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे युवा अभ्यर्थी

सेना में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ विरोध अभी भी थमा नहीं है। और इसी कर्म में बिहार के छात्र और युवा संगठनों ने 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। बता दें कि विधानसभा में अभी मॉनसून सत्र चल रहा है। युवा अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की मांग की है।

शुक्रवार, 24 जून को छात्र संगठनों द्वारा किये गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि अगर नीतीश कुमार की सरकार इस प्रस्ताव को नहीं लाती है, तो वे 29 जून को विधानसभा का घेराव करेंगे। 24 जून को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई। इस दौरान आरवाईए, आइसा, छात्र राजद, एनएसयूआई, डीवाईएफवाई, एआईएसएफ समेत अन्य संगठनों के छात्र नेता मौजूद रहे।

युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लें। बता दें जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया था।

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने इसी महीने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लॉन्च की। इसकी घोषणा के बाद से ही बिहार में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। राज्यभर में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए। इससे रेलवे और अन्य सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version