Home State बिहार के बच्चो में बढ़ता जा रहा वायरल बुखार का प्रकोप, राज्य...

बिहार के बच्चो में बढ़ता जा रहा वायरल बुखार का प्रकोप, राज्य के 500 से अधिक बच्चे भर्ती हुए अस्पतालो में।

viral fever attack

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई विभिन्न जिलों में वायरल बीमारियों से बच्चे प्रभावित पाए गए है। वायरल से पीड़ित ज़्यादातर बच्चे पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, छपरा, समस्तीपुर आदि क्षेत्रों में पाएं जा रहे हैं। हालात ऐसी हो चली है कि अब अस्पतालों के शिशु विभाग में बेड की भी कमी होने लगी है।

बिहार के स्वास्थय विभाग द्वारा निकाले गए आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए अब तक 574 बच्चे भर्ती हो चुकें है। वहीँ राजधानी पटना के पीएमसीएच अस्पताल में बुखार-सर्दी-खांसी से बेहाल बच्चे भर्ती हुए हैं। जान करने पर कई बच्चे डेंगू से पीड़ित पाए गए। तो वहीं कुछ बच्चे डायरिया से पीड़ित मिले। इतना ही नहीं बल्कि कुछ बच्चे निमोनिया के भी चपेट में पाए गए हैं। इस सोमवार तक अस्पतालों के ओपीडी में एक तिहाही मरीज़ वायरल संक्रमित बच्चे थे।

इनमे से आईजीआईएमएस के शिशु रोग विभाग के ओपीडी में कुल 66 बच्चों की जांच हुई। उन जांच किए बच्चो में से 22 वायरल संक्रमण से पीड़ित थे। वहीं पीएमसीएच में बच्चों की ओपीडी में आनेवाले 90 से भी अधिक बच्चे भर्ती हुए, वहीं उनमें से 35 वायरल संक्रमण से पीड़ित थे। ऐसे में हालत बत से बत्तर होती जा रही है, जिससे मद्देनज़र रख बिहार सरकार ने बच्चो के बेहतर इलाज के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है। साथ ही सभी जिलों के सिविल सर्जनों को अलर्ट भी कर दिया गया है। बिहार स्वास्थय मंत्री मंगल पाण्डे सभी चिकित्सको व अस्पतालों के व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की है।

Exit mobile version