काफी दिनों के बाद कल पटना में फिर से कोरोना के नए चार मरीज़ सामने आये ,और एक मरीज़ ने पटना एम्स में दम तोड़ दिया। जबकि एक मरीज़ ठीक होकर एम्स से डिस्चार्ज भी किये गए।
पटना एम्स के नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया की फुलवारी के पास कोजी महमदपुर स्तिथ निवासी अमित कुमार जिनकी उम्र 41 वर्ष थी उनकी कोरोना इलाज के दौरान मौत हो गई ,जबकि दूसरी तरफ 62 वर्षीय पवन कुमार सिंह ने कोरोना को मात देकर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। इधर, राज्य में गुरुवार को 43 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, 16 जिलों में कोरोना के एक भी नये संक्रमित नहीं पाये गये. कोरोना के लेकर राज्य भर में कुल 151482 सैंपलों को जांच की गयी. अब राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.63 प्रतिशत है.
इधर कोरोना के 47 संक्रमित स्वस्थ होने के साथ ही कोरोना के एक्टिव केस 272 रह गया है. इधर, पटना जिले में अब सिर्फ 39 कोरोना के मरीज ही बच गये हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पटना जिले में 24 घंटे में चार नये कोरोना के मरीज मिले हैं. तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को भी पटना के सभी प्रमुख केन्द्रो पर भी वक्सीनशन जारी रहेगा। 39 सेंटरों पर वैक्सीन लगायी जायेगी. दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों में भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी.