राजधानी पटना में आये दिन चोरी ,लूट ,और चैन स्नैचिंग की घटना सामने आ रही है। इन चोरो का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसके लिए पटना SSP ने नया प्लान त्यार किया है ,जिसके तहत तीन सौ बदमाशों का लिस्ट तैयार किया है जो हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। पुलिस को शक है की यही बदमाश सहर में वारदात को अंजाम देकर प्रशाशन को चुनौती दे रहे हैं। ऐसी घटनाओ पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी ,उनका सत्यापन करने का टास्क सभी थानेदारो को दिया है।
चोरी और छिनतई रोकने के लिए ऐसे 208 आरोपियों का सत्यापन पुलिस को करना है। इनमे से अधिकांश शातिर चौक थाना और फुलवारीशरीफ थाना का रहने वाला है। जेल से रिहा सभी आरोपियों का सत्यापन के इलावा 12 संदिगध आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी टास्क दिया गया है। ये सभी आरोपी लूट पाट और चोरी करने में माहिर हैं और हाल ही जेल से बैल पर रिहा हुए हैं। राजीवनगर का इलाका चेन स्नेचरों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बन गया है जहाँ वो रोज़ अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यहाँ से हाल के दिनों में बहुत साड़ी ऐसी घटनाएं सामने आई है। आईजी रेंज संजय सिंह के पूर्व में ही दिए गए कड़े निर्देश के बाद पुलिस ऐसे शातिरों की तलाश में जुट गई है।
हाल ही में राजीवनगर मोहल्ले में सब्जी लेकर घर लौट रही महिला का चैन घीच कर बदमाश बाइक से फरार हो गए थे। जितनी भी घटनाएं सामने आई है उन सब में बाइक सवार बदमाशों का नाम सामने आया है। चितकोहरा पुल के पास महिला ओपेरटर का पर्स छीन लिया गया ,कोतवाली के वीरचंद पटेल स्थित बीजेपी कार्यालय के पास ऑटो से घर जा रही पटना वीमेंस कॉलेज की महिला प्रोफेसर का पर्स झपटकर शातिर भाग गये। इन सभी मामलों में पुलिस सिर्फ केस दर्ज करने तक ही सीमित है। इन सब घटनाओ को धयान में रखते हुए पुलिस जेल से रिहा हुए चोरो ,चेन स्नैचरो की तलाश सुरु कर दी है।