Home Others पटना जंक्शन के पास बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाने की तैयारी।

पटना जंक्शन के पास बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाने की तैयारी।

shopping complex

पटना जंक्शन देश के बड़े रेलवे स्टेशनो में से एक है। पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से पूर्वोत्तर को जोड़ने वाली कई ट्रेने गुज़रती है और यहां से लगभग देश के हर राज्य के लिए ट्रेन मिल जाती है। अब इस स्टेशन को और विकसित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे एक नया कदम उठाने जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे पटना समेत कई दूसरे स्टेशन के पास बनी रेलवे कॉलोनियों को तोड़कर नए मल्टी आवासीय परिसर एवं शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी में है। पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में बनी कालोनी के स्थान पर प्रदेश का सबसे बड़ा शापिंग मॉल सह आवासीय परिसर बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 5514.3 की जमीन चयनित कर ली गई है। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे और रेल भूमि विकास अथारिटी (आरएलडीए) के बीच समझौता हो चूका है। आरएलडीए ने टेंडर जारी कर दिया है और जिस भी कम्पनी को टेंडर मिलेगा उसे तीन साल में निर्माण कार्य पूरा करना होगा।

पटना जक्शन के पास बनने वाले शॉपिंग काम्प्लेक्स में कुल चार बहुमंजिला टावर होंगे इनमे से पहले टावर में बेसमेंट व ग्रांड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। पांचवे फ्लोर तक शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। छठे,सातवे व आठवे फ्लोर पर फ़ूड कोर्ट और मल्टीप्लेक्स बनाया जाएगा। इसके ऊपर के तीन फ्लोर्स पर ऑफिस काम्प्लेक्स होगा। इससे सटे टावर में भी नीचे के दो फ्लोर्स पर पार्किंग की व्यवस्था होगी और पांचवे फ्लोर तक शॉपिंग काम्प्लेक्स होगा। इसके ऊपर के फ्लोर्स पर आवासीय काम्प्लेक्स बनेगा। तीसरे और चौथे टावर में बेसमेंट और अंडरग्राउंड पार्किंग होगी इसके ऊपर ऑफिस काम्प्लेक्स और आवासीय काम्प्लेक्स बनाने की योजना है। इस मॉल के विपरीत एक पार्क भी बनाया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे सिर्फ अटना जक्शन ही नहीं बल्कि समस्तीपुर, दरभंगा, गया व धनबाद स्टेशन के पास बानी रेलवे कॉलोनियों को तोड़कर मल्टी आवासीय परिसर बनाने की योजना में है। शीघ्र ही इन स्टेशनों की जमीन को भी आरएलडीए के हवाले किया जाएगा।पूर्व मध्य रेलवे का यह कदम बिहार में पर्यटन के हिसाब से भी अच्छा साबित होगा और लोग यहां और लोग बड़ी संख्या में आएंगI

Exit mobile version