Home State जारी हुआ Patna के श्मशान घाटों का रेट कार्ड, अब नहीं होगा...

जारी हुआ Patna के श्मशान घाटों का रेट कार्ड, अब नहीं होगा शव का सौदा

PATNA : कोरोना की दूसरी लहर में श्मशानों के हालात को मद्देनजर ओमिक्रॉन के आसार को देखते हुए, पटना नगर निगम ने शहर के गुलबी घाट, बांस घाट और खाजेकलां घाट पर दाह संस्कार के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है। जिसके अनुसार लकड़ी से लेकर डोम और नाई-पंडित तक का रेट तय किया गया है। नगर निगम का दावा है कि अब घाटों पर शव का सौदा नहीं होगा।

नई रेट लिस्ट

  • आम की लड़की (7) मन – 2300 रुपए
  • आम की लकड़ी (9) मन – 2600 रुपए
  • आम की लकड़ी (11) मन – 2900 रुपए
  • झलांसी एक बोझा – 100 रुपए
  • शव को जलाने और लकड़ी को मोड़ने की मजदूरी- 300 रुपए
  • नाई हजामत और दाढ़ी बनवाने का शुल्क- 100 रुपए
  • पंडित जी विधि सम्मत पाठ शुल्क- 100 रुपए
  • सरकारी मशीन पर शव जलाने के लिए – 300 रुपए
  • लकड़ी का फ्रेम मशीन पर रखने के लिए- 200 रुपए
  • शव को मशीन पर ले जाने वाले मजदूर की मजदूरी – 100 रुपए
  • नाई हजामत दाढ़ी बनवाने का शुल्क- 100 रुपए
  • डोम राजा के लिए भी निर्धारित हो गया है शुल्क
shamshan-ghat-rate-card

पटना नगर निगम में शवदाह को लेकर श्मशान घाटों पर विशेष तैयारी के साथ अवैध वसूली पर अंकुश लगाने को लेकर भी बड़ी तैयारी है। घाटों पर कोरोना की दूसरी लहर में हुई मारामारी और अवैध वसूली से निपटने को लेकर सुझाव और शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9334692937 जारी किया गया है। पटना नगर निगम का कहना है कि इस नंबर पर फोन कर शिकायत किया जा सकता है।

Exit mobile version