Home State बिहार के बरौनी तेल रिफाइनरी में फर्नेस फटने से कई कर्मचारी हुए...

बिहार के बरौनी तेल रिफाइनरी में फर्नेस फटने से कई कर्मचारी हुए ज़ख़्मी, कुछ की हालत गंभीर।

oil refinary accident

बिहार के बेगूसराय जिले में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा घटने की खबर सामने आई है। हादसा बेगुसराई की बरौनी रिफाइनरी में हुई है। जहां रिफाइनरी के बेसल में ब्लास्ट होने से कुछ घायल हुए है तो कुछ को गंभीर रूप से चोट आई है। हादसा दरअसल लम्बे वक़्त के बाद यूनिट एवीयू के दुआबारा स्टार्ट करने के दौरान उसके फर्नेश में ब्लास्ट हो जाने से हुई है। जिसके चलते वहां कार्य कर रहे लगभग 19 लोग जख्मी हो गए हैं। जिनमे से पांच रिफाइनरी में काम करने वाले कर्मचारी थे और बाकि के मजदूर।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, बरौनी रिफाइनरी करीबन एक महीने से बंद पड़ी थी। जो की गुरुवार को लम्बे वक़्त के बाद एक बार फिर खोला गया। उसी दिन एवीयू “AVU” (Atmospheric Vacuum Unit) को स्टार्ट करने के दौरान उसमे आग लग गई और फिर अचानक ब्लास्ट भी हो गया। हादसे के तुरंत घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया एवं फसे । इसी बिच सभी जख्मियों को वहां के प्रार्थमिक अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि इनमे से कुछ गंभीर रूप से घायल है और अपनी ज़िन्दगी के लिए संघर्ष कर रहे है।

दूसरी ओर ब्लास्ट के बाद रिफाइनरी के पास बाकि कर्मचारियों और घायल हुए लोगो के परिजनो की भीड़ उमड़ गई थी। दरअसल इंटरनेट मीडिया के द्वारा मजदूरी के मौत की अफवाह फैल जाने से आसपास के गांव के लोग भी बरौनी रिफाइनरी के गेट पर पहुंच कर हंगामा कर रहे थे। तभी रिफाइनरी प्रबंधन सहित सदर डीएसपी, एसडीओ एवं पुलिस टीम वहां पहुँची। और सभी लोगो से हंगामा ना करने और शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद से पुलिस कर्मचारियों ने वहां हादसे की जानकारी ली। ऐसा बताया जा रहा है कि बरौनी रिफाइनरी को अब तक किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा है।

Exit mobile version