Home State भंग हुई विधानसभा की मर्यादा, हुई अपशब्दों की बारीश

भंग हुई विधानसभा की मर्यादा, हुई अपशब्दों की बारीश

विधानसभा परिसर की मर्यादा को बनाये रखने की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा विधासभा के सदस्यों की होती है। लेकिन जब यहीं सदस्य सबकुछ भूल कर परिसर की मर्यादा को छन्नी कर दें तो क्या ही कहा जा सकता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है आज बिहार विधानसभा परिसर के बाहर जहाँ दो नेताओं के बीच जमकर अपशब्दों का आदान प्रदान हुआ है। आपको बता दें कि आज, 30 नवंबर को बिहार विधानसभा परिसर के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। जहां आज एक बार फिर से विधानसभा में भाषा की मर्यादा को लांघ कर अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ।

आज सदन में जाने से पहले ही विधानसभा परिसर में राजद विधायक भाई वीरेन्‍द्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी के बीच बेहद आपत्तिजनक भाषाओं में बात हुई। मौजूदा मीडियाकर्मियों ने बीच-बचाव करके दोनों को किसी तरह से शांत करवाया। शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के मुख्‍य द्वार पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। विधायकों ने विकास के मानकों पर नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को पीछे रखे जाने पर सरकार की आलोचना करते हुए सरकार को घेरा। सभी विधायक अपने हाथों में तख्‍त‍ियां और बैनर लेकर खड़े थे।

इसी दौरान राजद विधायक भाई वीरेन्‍द्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी कुछ मीडिया रिपोर्टरों से बात कर रहे थे। जहां दोनों एक-दूसरे से दूर खड़े थे। लेकिन फिर भी किसी बात पर दोनों में बहसा बहसी शुरू हो गयी। जो बढ़ते बढ़ते गाली गलौज तक पहुँच गयी। जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने दोनों को दूर कर उन्हें शांत करवाया। लेकिन यह सारा वाकया मीडिया के कैमरों में कैद हो गया। कुछ ही देर में TV चैनलों से लेकर सोशल मीडिया में देखा जाने लगा।

Exit mobile version