Home Bihar ग्रेजुएट चाय वाली की कहानी हुई पुरानी, अब आया ‘RJD फैन चाय...

ग्रेजुएट चाय वाली की कहानी हुई पुरानी, अब आया ‘RJD फैन चाय वाला’

आज कल बिहार में चाय वालियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। कहीं ग्रेजुएट चाय वाली, तो कहीं आत्मनिर्भर चाय वाली चल रही है। तो कहीं चाय पकोड़ा बेचने वाली चल रही है। लेकिन अब इन सब की कहानी को पीछे छोड़ते हुए बिहार की राजधानी पटना में शुरू हो चूका RJD फैन चाय वाला। जो इन दिनों काफी चर्चा में। क्योंकि बिहार में बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए चाय का स्टार्टअप सबसे पसंदीदा रोजगार बनता जा रहा है।

बेवफा चाय वाला, आशिक चायवाला के बाद अब पटना के ECO Park के पास नए चाय वाले की एंट्री हुई है। जो राजद सुप्रीमो का फैन है। ‘आरजेडी फैन चाय वाले की ये दुकान ईको पार्क के आसपास ठेले पर लगती है। जहां चाय पीने खुद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहुंचे। बता दें कि आरजेडी, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी है। मुकेश सहनी की पार्टी के विधायकों को भाजपा द्वारा तोड़ कर लाने से पहले तक यही पार्टी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी।

और अब लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की पार्टी से प्रेम करने वाले अखिलेन्द्र यादव हिंदुस्तानी ने ‘आरजेडी फैन चाय वाला’ नाम से चाय-नाश्ते की दुकान खोली है। और जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव उनकी दुकान पर चाय पीने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 19 लाख रोजगार दे दिया होता तो यह चायवाले भी किसी ऑफिस में AC में बैठते।

बता दें कि, अखिलेन्द्र यादव हिंदुस्तानी बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं और अभी बीएससी फाइनल ईयर के छात्र हैं। बातचीत में अखिलेन्द्र बताते हैं कि पहले वे प्राइवेट जॉब करते थे। जिससे उनका गुजारा नहीं हो पा रहा था। इसलिए उन्होंने स्वरोजगार करने का मन बनाया। इसलिए उन्होंने चाय की दुकान खोल ली। वे बताते हैं कि चाय की दुकान खोलने में पूंजी कम लगती है और मुनाफा अधिक होता है। अखिलेन्द्र कहते हैं कि केन्द्र और राज्य सरकार में सरकारी नौकरी से भरोसा टूट चुका है। चाय की दुकान का नाम लालू यादव से रिलेट कर क्यों रखा तो उन्होंने कहा कि वे बचपन से ही लालू प्रसाद यादव के बड़े फैन हैं। इसलिए चाय दुकान का नाम ‘राजद फैन चाय वाला’ रखा है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version