ब्राह्मणों को अपशब्द कहने को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भले ही माफी मांग ली हो। लेकिन मामला शांत होने की जगह बिहार के सियासत में और भी गर्मी पैदा हो रही है। मांझी के बयान पर बयानबाजी भी लगातार जारी है। इस बार बीजेपी के एक नेता ने आपत्तिजनक बयान दिया है।
सोमवार को जीतन राम मांझी के खिलाफ बिहार के कोर्ट और थानों में शिकायत दर्ज की गई। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई। इसी मामले में बिहार BJP के नेता गजेंद्र झा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने मांझी पर हमला करते हुए कह दिया कि जो भी ब्राह्मण का बेटा मांझी की जुबान काट लाएगा, उसे वह 11 लाख रुपये देंगे।
मांझी की जीभ काटने पर इनाम देने की घोषणा पर हम ने भी पलटवार किया है। हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि किसी में इतनी औकात नहीं है कि वह मांझी का जीभ काट सके। दानिश रिजवान ने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं पहले वह ऐसा करके दिखाएं।