Home State सीवान : घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने महिला को मारी गोली

सीवान : घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने महिला को मारी गोली

Murder Siwan

सीवान जिले में अज्ञानत अपराधियों ने महिला की हत्या कर दी है. बीती रात अपराधियों ने महिला को गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य महिला की तरफ भागे.जहां खून से लथपथ पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सीवान जिले के सराय ओपी थानै क्षेत्र के अतरसुआ गांव की है.

छत पर सो रही महिला को अपराधियों ने मारी गोली

जहां घर के छत पर सो रही महिला पर अपराधियों ने गोली चलायी है. महिला का नाम सरस्वती देवी बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनने के बाद सभी छत की तरफ भागे. तब तक अपराधी मौके से फरार हो गये थे. और महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी. आनन-फानन में महिला को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. महिला के परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Exit mobile version