Home State बिहार के पूर्व DGP का शराब के खिलाफ अनोखा अभियान, गा रहे...

बिहार के पूर्व DGP का शराब के खिलाफ अनोखा अभियान, गा रहे हैं भोजपुरी में गाना

रिटायरमेंट के बाद भी बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी कर रहें हैं। इन दिनों गुप्तेश्वर पांडेय अब राम कथा से लोगों को शराब के खिलाफ एकजुट कर रहे हैं। कथा के दौरान वह शराब से होने वाले नुकसान को गाना के माध्यम से श्रोताओं तक पहुंचा रहे हैं। गाने के बोल हैं ‘दारु पियबा सब कुछ खतम हो जाई, अंत समय कुछ काम न आई…’

पूर्णिया में उन्होने कथा के दौरान शराब के खिलाफ भोजपुरी गाना गाकर महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वह शराबबंदी को लेकर कथा में बोल रहे हैं कि शास्त्रों में भी शराब को पतन का कारण बताया गया है। शास्त्रों में मदिरापान को समाज के पतन का कारण बताते हुए कहा गया है कि यह धन संपत्ति से लेकर तन और मन का नाश करता है।

बिहार के हर क्षेत्र में वह जहां भी कथा के लिए जा रहे हैं, समाज से शराब को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version