Home State बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बजट क्यों पसंद आया! जानिए उनकी...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बजट क्यों पसंद आया! जानिए उनकी जुबानी

Nitish Kumar

Report by Manisha:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट की तारीफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। नीतीश ने कहा कि कोरोना महामारी और राजस्व संग्रहण में दिक्कतों के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा संतुलित बजट पेश किया गया है। यह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि मैं संतुलित बजट पेश करने के लिए केंद्र सरकार को बधाई देता हूं।

नीतीश कुमार ने कहा कि ”साल 2021-22 के लिये 34.8 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है, जो वर्ष 2020-21 के अनुमानित बजटीय खर्च 30.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में 41 प्रतिशत राशि राज्य सरकारों को दी जायेगी।”

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि ”स्वास्थ्य क्षेत्र में 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है, जो पिछले साल से 137 फीसदी अधिक है। साथ ही नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ वर्ल्ड हेल्थ की स्थापना की जायेगी।” उन्होंने कहा कि ”सरकार ने उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को एलपीजी सिलेंडर देने का निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य है।”

वायु प्रदूषण रोकने के लिए राशि दी जाएगी- नीतीश

सीएम ने कहा कि ”स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जो गत वर्ष से 137 प्रतिशत अधिक है। साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वर्ल्ड हेल्थ की स्थापना की जाएगी।” नीतीश ने कहा कि ”देश में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ सात मेगा टेक्सटाइल पार्क अगले तीन सालों में प्रारंभ करने की योजना है, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।”

नीतीश ने कहा कि ”विकास वित्तीय संस्थान की स्थापना की जाएगी और इसके लिए अलग से कानून लाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि ”सौर एवं नवीकरणीय उर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। वायु प्रदूषण रोकने के लिए राशि दी जाएगी, यह देश के पर्यावरण की रक्षा की दिशा में अच्छा कदम है।”

इससे पहले बजट को लेकर आरजेडी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सरकार पर तंज कसा। ट्विटर के माध्यम से उन्होंने अच्छे दिन के नारे पर भी कटाक्ष किया है। तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा, ”आज का बजट, गांव की जमीन बेचकर शहर में मोटरसाइकिल खरीदी और कहा अच्छे दिन आ गए।”

वित्त मंत्री सीतारमण ने टैबलेट से पढ़ा बजट भाषण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लीक छोड़ते हुए इस बार आम बजट कागजी दस्तावेज के बजाय ईलोक्ट्रॉनिक प्रसारित तरीके से पढ़ा। सीतारमण 2021-22 का बजट पेश करते हुए सत्ता पक्ष की दूसरी कतार में रहीं। इस बार का बजट कागज पर प्रिंट नहीं हुआ है। बजट दस्तावेज सभी सांसदों समेत आम जनता के लिये डिजिटल स्वरूप में उपलब्ध कराया जाने वाला है।

Exit mobile version