Home State अच्छी खबर – आने वाले दिनों में रात 2 बजे तक राज्य...

अच्छी खबर – आने वाले दिनों में रात 2 बजे तक राज्य के प्रमुख शहरो में चलेगी सिटी बस ,यात्रियों को मिलेगी सुविधा।

transport new city buses

आने वाले दिनों में राज्य के प्रमुख शहरो में रात के 2 बजे तक सिटी बसों का परिचालन होगा। एक से दूसरी जगह जाने के लिए अगले महीने से इस सुविधा को सुरुवात किया जा सकता है। परिवहन विभाग के निर्देश पर इस सन्दर्भ में कार्य शुरू कर दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार इस सन्दर्भ में अध्यन किया जा रहा है की किन रास्तो में भीड़ ज़ायदा रहती है ,और किन राज्यों में रात को सफर करने वाले लोगों की तादात ज़ायदा रहती हैं। अध्यन के बाद विभाग द्वारा एक रिपोर्ट जारी होगा की किन राज्यों पर ,और किन रास्तो पर देर रात यात्रियों की भीड़ ज़ायदा रहती है।

प्रस्ताव को रीजनल कमेटी की बैठक के बाद परिवहन विभाग को भेजा जाएगा। इसकी समीक्षा होने के बाद विभाग देर रात यानी कम से कम दो बजे तक बसों का परिचालन करने की अनुमति देगा। इससे देर रात सवारी गाड़ी की खोज में भटकने वाले यात्री आराम से सिटी बसों से सुरक्षित सफर कर सकेंगे।

परिवहन विभाग के दिशा-निर्देश पर अभी सिटी बसों का परिचालन रात दस से साढ़े दस बजे तक होता है। लेकिन, इसके बाद बसों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानी होती है। मजबूरी में उन्हें ऑटो या अन्य वाहन कई गुना अधिक किराए पर रिजर्व कर जाना पड़ता है।

बिहार राज्य परिवहन अधिकारी श्याम किशोर ने कहा की ” ‘यात्रियों के लिए देर रात बसों का परिचालन हो, इसके लिए प्रस्ताव आया तो उसे मंजूरी दी जाएगी। इससे देर रात सफर करने वालों को सुविधा होगी।'”

Exit mobile version