Home State भोजपुर: शराबी बेटे को मां ने दिलवाई 5 साल की सजा

भोजपुर: शराबी बेटे को मां ने दिलवाई 5 साल की सजा

वैसे तो मां की ममता जग जाहिर है, लेकिन जब बेटा कुपुत्र हो जाये तो उस मां भी कड़ा कदम अपनाने को मजबूर हो जाती है। कुछ ऐसी ही घटना बिहार में आरा के भोजपुर की है, जहां एक मां को मजबूर होकर अपने ही औलाद को जेल भेजवानी पड़ी।

मामला आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के शीतल टोला मोहल्ले का है। 10 जून 2021 को रामावती देवी ने अपने शराबी बेटे से तंग आकर नगर थाना को फोन कर सूचना दी थी। रामावती का पुत्र आदित्य राज उर्फ बिट्टू शराब के नशे में अपनी मां और पिता के साथ मारपीट कर रहा था। नगर थाना पुलिस ने उसे नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पीड़ित मां ने पुलिस से शिकायत की थी कि बेटा शराब के नशे में हमेशा घर पर आकर पैसे छीन लेता था और मारपीट करता रहता था। मां ने यह भी आरोप लगाया था कि बेटा उन्हें जबरन कमरे में बंद कर देता था। इस मामले में अभियुक्त की मां रामावती देवी ने गवाही दी। साथ ही पुलिस की तरफ से मजहर हुसैन और अनुसंधानकर्ता नीता कुमारी ने अपना बयान अदालत के सामने दर्ज कराया। शराबी बेटे के पक्ष में कोई भी सामने नहीं आया। दोस्तों ने भी साथ नहीं दिया।

रामावती देवी ने पहले अपने बेटे के शराब की लत छुड़ाने की हर संभव कोशिश की थी। उसे डॉक्टर के पास भी दिखाया, दवा भी कराई, बावजूद इसके बेटे की शराब की लत नहीं छूट सकी। तंग आकर मां ने सख्त फैसला लेते हुए उसे सजा दिलवाई। अदालत ने सोमवार को इस पर फैसला सुनाया। इसमें एक बेटे को उसी की मां द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर चल रहे ट्रायल में 5 साल के सश्रम कारावास के साथ एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 

Exit mobile version